• Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

प्रशासनिक सेटअप

विंध्याचल मण्डल में तिन जिले अर्थात मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही शामिल हैं, और इसका नेतृत्व मंडलायुक्त विंध्याचल करते हैं। आयुक्त, मण्डल में स्थानीय सरकारी संस्थानों के प्रमुख हैं, वह मण्डल में बुनियादी ढांचे के विकास के प्रभारी हैं, और विभाजन में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी जिम्मेदार हैं।

सोनभद्र जिला प्रशासन का नेतृत्व सोनभद्र के जिलाधिकारी करते हैं। जिलाधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिलाधिकारी द्वारा सहायता दी जाती है।

जिला 03 तहसील (रॉबर्ट्सगंज, घोरवाल और दुधड़ी) और 08 विकास खण्ड (रॉबर्ट्सगंज, घोरावल, चतरा, नाग्वा, चोपन, बभनी, मयुरपुर और दुधि) में बांटा गया है। प्रत्येक तहसील का नेतृत्व एक उप जिलाधिकारी के द्वारा होता है।

सोनभद्र जिला पुलिस की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक करते हैं । सोनभद्र पुलिस में 03 सर्किल कार्यालय और 16 पुलिस स्टेशन शामिल हैं।